साल 2023 की तरह इस बार भी पूर्व बिहार, कोसी, सीमांचल और संथाल परगना में अच्छी बारिश होने के संकेत हैं. आमतौर पर जुलाई से सितंबर के बीच अधिक बारिश होती है, लेकिन इस बार जून में भी अच्छी बारिश की उम्मीद है.
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Apr 09, 2024
Farmers of Bihar
इस बार के अच्छे मौसम से धान, मक्का और गन्ने जैसी फसलों की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद है. ऐसे में किसानों की मुस्कान लौट आएगी.
Bihar Weather
भागलपुर जिले में मानसून के दौरान औसतन 1100 मिलीमीटर बारिश होती है. अप्रैल से मई तक तेज धूप और हीटवेव का असर रहता है. इसके कारण समुद्र की सतह गर्म हो जाती है और भारी मात्रा में भाप उत्पन्न होती है.
Weather Forcast Today
भारत के दक्षिणी क्षेत्र में हिंद महासागर में गर्म हवाएं अफ्रीका महादेश से आती हैं और केरल की ओर बढ़ती हैं. ये हवाएं 31 मई तक केरल तट तक पहुंच जाती हैं और अपने साथ जलवाष्प से भरे बादलों का झुंड लाती हैं.
Monsoon in India
भारत में मानसून के आगमन में अब तक तीन महीने का समय शेष है, लेकिन हिंद महासागर में सबसे गर्म जगह विषुवत रेखा के पास ला-नीना की स्थिति बनने लगी है. उसके साथ अलनीनो कमजोर पड़ रहा है.
Monsoon Winds
अगर हम सरल भाषा में समझें तो, जब केरल तट तक पहुंचने वाली दक्षिण-पश्चिम मानसूनी हवाओं के साथ बहुत अधिक बादल आते हैं, तो इसे ला-नीना कहा जाता है. जब मानसूनी हवाओं के साथ बादल कम होते हैं, तो यह स्थिति अलनीनो कहलाती है.
Rain in Bhagalpur
बता दें कि दो साल पहले 2022 में अल नीनो की स्थिति थी. इससे देशभर में औसत से काफी कम बारिश हुई थी. भागलपुर में सामान्य से भी कम बारिश हुई थी.
Bihar Weather Update
देश में मानसून एक जून से 30 सितंबर तक चलता है. बिहार में मानसून का आगमन 10 से 15 जून के बीच होता है. 2023 में भागलपुर में मानसून 20 जून से 13 अक्टूबर तक चला था. उस दौरान 116 दिनों में भागलपुर जिले में 1425.70 मिलीमीटर बारिश हुई थी.
Arrival of Monsoon
अगस्त और सितंबर 2023 में मानसून की आधी बारिश हुई थी. 2022 में महज 575.3 मिलीमीटर बारिश हुई थी, जिससे धान की खेती पर विपरीत प्रभाव पड़ा था. हालांकि 2023 में इस इलाके में धान की बंपर पैदावार हुई थी.