Chunari

हिंदू धर्म में गृहस्थ जीवन की शुरुआत चुनरी से होती है. शादी में वर कन्या को लाल रंग की चुनरी देते हैं, जिससे गृहस्थ जीवन की नई शुरुआत का प्रतीक माना जाता है. यह तरीका हिंदू धर्म में चुनरी की महत्ता को समझाने का एक उदाहरण है.

PUSHPENDER KUMAR
Apr 15, 2024

Chunari In Worship

विशेषज्ञों के मुताबिक लक्ष्मी जी को केसर और कमल के फूलों के साथ सितारों वाली चुनरी चढ़ाने से उन्हें प्रसन्नता मिलती है और अपने भक्तों की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है.

Chunari for Worship

मां दुर्गा की पूजा के लिए लौंग, इलायची, तांबे के बर्तन और हवन सामग्री के साथ चुनरी चढ़ाना चाहिए.

Red Chunari

यह कहा जाता है कि ऐसा करने से दुर्गा मां अपने भक्तों के सभी कष्टों को दूर करती हैं और उनका जीवन सुखमय बनाती हैं.

Worship of Goddess

गुरुवार को माता लक्ष्मी को लाल चुनरी, केसर, लाल चंदन और लाल फूलों की माला चढ़ाने की सलाह दी जाती है.

Goddess Methods

इस माला को चढ़ाने के बाद अपनी तिजोरी में रख देना चाहिए। यहाँ तक कि इससे खर्च बढ़ने की समस्या पर रोक लगने की मान्यता है.

Chunari Worship

पूर्णिमा के दिन लाल चुनरी में 3 लौंग और 3 कपूर बांधकर लक्ष्मी माता को चढ़ाना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story