20 अप्रैल को ट्विटर ने सभी वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया था. जिसमें अमिताभ बच्चन का अकाउंट भी शामिल हैं.
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Apr 24, 2023
ब्लू टिक हटते ही बिग बी ने फौरन निश्चित राशि का भुगतान कर अपना ब्लू टिक वापस ले लिया था.
जिसके बाद अमिताभ ने अपने भोजपुरी अंदाज में ट्वीट कर एलन का धन्यवाद किया और उनको एक गाना भी डेडिकेट किया था
अब एलन ने कुछ ऐसी घोषणा कर दी, जिस पर बॉलीवुड के बिग बी भड़के हुए हैं.
दरअसल, एक रिपोर्ट के मुताबिक जिन भी ट्विटर यूजर्स के एक मिलियन यानी 10 लाख या उससे ज्यादा फॉलोअर्स हैं, उनके लिए ब्लू टिक फ्री है.
इस खबर को देख अमिताभ बच्चन का माथा ठनक गया है, क्योंकि उन्हें 48.4 मिलियन फॉलोअर्स होने के बावजूद भी ब्लू टिक के लिए पैसों का भुगतान करना पड़ा.
अब इसी पर अमिताभ बच्चन ने अपने भोजपुरिया अंदाज में एलन मस्क से पूछा है कि आखिर उनसे पैसे क्यों भरवाए?
बिग बी ने लिखा, 'अरे मारे गए गुलफाम, बिराज में मारे गए गुलफाम। ए ! ट्विटर मौसी, चाची, बहनी, ताई, बुआ... झौआ भर के त नाम हैं तुम्हार ! पैसे भरवा लियो हमार, नील कमल खातिर अब कहत हो जेकर एक मिलियन फॉलोअर्स हैं उनकर नील कमल फ्री म,हमार तो 48.4 मिलियन हैं, अब ?? खेल खतम, पैसा हजम ?!'
बिग बी के इस ट्वीट का बाकी ट्विटर यूजर्स भी समर्थन करते नजर आ रहे हैं.