Sawan 2024: समुद्र मंथन के दौरान निकले इस चीज को सावन के पहले दिन जरूर से लाएं घर, भगवान शिव होंगे प्रसन्न!

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jul 22, 2024

Sawan

22 जुलाई से भोलेनाथ महादेव का माह सावन आरंभ हो रहा है. जो कि 19 अगस्त तक चलेगा.

Samudra Manthan

सावन के माह में ही देवताओं और राक्षसों के बीच समुद्र मंथन हुआ था. जिस दौरान 14 बहुमूल्य रत्न समुद्र से बाहर निकले थे.

Sawan 1st Day

अगर आप सावन के पहले दिन अपने में इन 14 रत्नों में से किसी एक रत्न को भी अपने घर लाते हैं, तो इससे आपको घर-परिवार पर भोलेनाथ का कृपा, दृष्टि बना रहता है.

Heaven Flower

कहां जाता है कि स्वर्ग से तीन फूल धरती पर आए थे. अपराजिता, पारिजात और मधुकामिनी. इसमें पारिजात वही पुष्प है जो समुद्र मंथन के दौरान 14 बहुमूल्य रत्नों में शामिल था.

Parijat

अगर आप 22 जुलाई के दिन पारिजात के पौधे को अपने घर में लगाते हैं, तो इससे आपके घर में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है. इससे भोलेनाथ प्रसन्न रहते हैं.

Mythology

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन के पहले सोमवार के दिन, पारिजात के पौधे को घर में लगाने से आपके घर में सुख-समृद्धि के साथ वैभव, धन-धान्य की कमी नहीं होती है.

Plant Parijat

घर में पारिजात के पौधे को लगाना काफी शुभ होता है. इससे घर के माहौल में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.

Fallen Flowers

पारिजात एकमात्र ऐसा फूल का पौधा है, जिसके गिरे हुए फूल को भी पूजा के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

Goddess Laxmi

जिस घर में पारिजात का फूल लगा होता है. उस घर पर मां लक्ष्मी की असीम कृपा, दृष्टि रहती है. मां लक्ष्मी की आराधना करते समय इस फूल को उन्हें जरूर से चढ़ाए.

Disclaimer

यहां प्रस्तुत की गई जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. Zee न्युज इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story