Chaiti Chhath 2024: घर से निकलने से पहले एक बार जरूर देख लें रूट, चैती छठ को लेकर कई रास्ते बंद

Chaiti Chhath 2024

12 अप्रैल से नहाय खाय के साथ लोक आस्था का चार दिवसीय आस्था का महापर्व चैती छठ की शुरुआत हो गई है.

Chaiti Chhath

वहीं 15 अप्रैल को सूर्य अर्घ्य देने के साथ चैती छठ का समापन होगा.

ट्रैफिक प्लान

छठ महापर्व को लेकर जिला प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है.

Route Update

कल रविवार यानी 14 अप्रैल को दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक और सोमवार की सुबह 4 बजे 8 बजे तक अशोक राजपथ पर दीदार नगर से कारगिल चौक तक व्यावसायिक वाहनों पर रोक रहेगी.

पार्किंग के लिए

वहीं पार्किंग के लिए जेपी सेतु के पास व्यवस्था की गई है.

कंट्रोल रूम में दें जानकारी

किसी भी परिस्थिति में परेशानी होने पर कंट्रोल रूम में जानकारी दी जा सकती है.

पटना सिटी

न्यू बाईपास से पटना सिटी की ओर वाहन परिचालन पर रोक रहेगी.

व्यावसायिक वाहन

आशियाना मोड़ से दीघा की ओर व्यावसायिक वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी. पुराना और न्यू बाईपास से गाय घाट तक जाने वाले वाहन शीतला माता मंदिर अथवा विष्कोमान गोलंबर से जाएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story