Chawal Ka Pani: क्या पौधों में डाल सकते हैं चावल का पानी? ऐसे बनाएं राइस वाटर

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 13, 2023

स्टार्च से भरपूर

चावल का पानी पोषक तत्वों और स्टार्च से भरपूर होता है जिसका उपयोग कई तरीकों से किया जा सकता है.

गर्म पानी

गर्म पानी को ठंडा करके कुछ देर बाद उसमें गुनगुना पानी मिलाएं और उसे पौधों में डाल दीजिए.

ऐसे बनाएं राइस वाटर

आपको चावल का पानी बनाने के लिए बस इतना करना है कि जो चावल में पानी बचता है उसे निकाल लें.

प्रिजर्व

चावल का यह पानी को प्रिजर्व करके रखा जा सकता है और आप इसे खाद के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं.

गर्म नहीं होना चाहिए

चावल का पानी जब आप पौधों में डाले तो वह गर्म नहीं होना चाहिए, इसमें आपको नॉर्मल पानी को मिला लेना चाहिए.

एकदम सही

चावल का पानी पौधें में डालना एकदम सही होता हैं. बस पानी डालते वक्त यह ध्यान रखना है कि चावल का पानी गर्म न हो.

चावल का पानी

चावल का पानी हमारी स्किन के लिए ही नहीं बल्कि पेड़ पौधों की सही ग्रोथ के लिए भी काफी फायदेमंद होता हैं.

गुणों से भरपूर

कई लोग चावल के इस बचे हुए पानी को पौधों में डालते हैं, जो बहुत सारे गुणों से भरपूर होता है.

चावल पकाते हैं

अपने घर में जब आप चावल पकाते हैं, तो उसे धोने के बाद कुछ पानी बच जाता है. इस पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story