आखिर किस जानवर का नहीं फटता दूध? इन मरीजों के लिए है 'अमृत'

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 13, 2023

ऊंटनी का दूध पीएं

अगर आप रोजाना ऊंटनी का दूध पीएं, तो फास्टिंग शुगर लेवल कम हो सकता है.

दूध बहुत ताकवतर

दरअसल, ऊंटनी का दूध बहुत ताकवतर होता है. इसमें ब्‍लड शुगर को को कंट्रोल करने की ताकत होती है.

जानवर

कोई भी जानवर ऐसा नहीं है, जिसका दूध कभी फटता न हो. यह महज अफवाह है.

प्राकृतिक प्रक्रिया

वहीं, एक और दूसरे यूजर ने इसे जवाब को खार‍िज कर दिया. दूध का फटना एक प्राकृतिक प्रक्रिया है जो इन जानवरों में होती है.

ऊंटनी का दूध कभी नहीं फटता

हालांकि, एक यूजर ने इस सवाल का जवाब दिया और कहा, ऊंटनी का दूध कभी नहीं फटता.

एसिडिटी और बैक्टीरिया

एसिडिटी और बैक्टीरिया की मात्रा ज्यादा होने की वजह से दूध फट जाता है.

दूध फटना एक नेचुरल प्रकिया

इस सवाल के जबाव में एक कहा गया कि दूध फटना एक नेचुरल प्रकिया है.

ऑनलाइन प्‍लेटफार्म

ऑनलाइन प्‍लेटफार्म कोरा पर एक यूजर ने सवाल पूछा, किस जानवर का दूध नहीं फटता है?

ऊंटनी का दूध

भारत में ऊंटनी का दूध राजस्‍थान और गुजरात के कई इलाकों में पीया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story