Christmas 2024 के मौके पर पटना के इन चर्चों में करें प्रेयर, यहां देखें लिस्ट

Nishant Bharti
Dec 23, 2024

क्रिसमस 2024

क्रिसमस के मौके पर ईसाई समुदाय के साथ साथ सभी धर्मों के लोग भी चर्च जाते हैं.

पटना में क्रिसमस

बिहार की राजधानी पटना में क्रिसमस के मौके पर चर्चों की रौनक देखते ही बनती है.

पटना में चर्च

क्रिसमस के मौके पर आप पटना के इन चर्चों में जाकर प्रेयर कर सकते हैं.

पादरी की हवेली महागिरजा घर चर्च

पटना सिटी में स्थित पादरी की हवेली में बना यह चर्च का इतिहास 396 साल पुराना है. इसका निर्माण 1628 में किया गया था.

सेंट ल्यूक चर्च

दानापुर छावनी में स्थित सेंट ल्यूक चर्च 19 वीं शताब्दी की ब्रिटिश औपनिवेशिक वास्तुकला का बेहतरीन नमूना है.

पटना की हवेली

बिहार के पहले कैथोलिक चर्च पटना की हवेली को सेंट मैरी चर्च के नाम से भी जाना जाता है.

बैप्टिस्ट यूनियन चर्च

बैप्टिस्ट यूनियन चर्च खेतान सुपर मार्केट, सब्जी बाग, बकरगंज, बिड़ला मंदिर रोड में स्थित है.

स्ट थॉमस चर्च

क्रिसमस के मौके पर पटना के चितकोहरा में स्थित स्ट थॉमस चर्च की रौनक देखते ही बनती है.

कुर्जी चर्च

कुर्जी में स्थित चर्च पश्चिमी क्षेत्र का सबसे बड़ा चर्च है. इसे 'प्रेरितों की रानी ईश मंदिर' के नाम से भी पुकारा जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story