Darbhanga Metro Route Map: दरभंगा में इस रूट पर दौड़ेगी मेट्रो स्टेशन, जानें कहां-कहां बनाए जाएंगे स्टेशन

Nishant Bharti
Jul 04, 2024

पटना मेट्रो

बिहार सरकार राजधानी पटना के बाद राज्य के और 4 शहरों में मेट्रो सेवा की शुरुआत करने जा रही है.

बिहार मेट्रो

बिहार के जिन 4 शहरों में मेट्रो का निर्माण होने वाला है उसमें दरभंगा का भी नाम है.

मेट्रो का परिचालन

ऐसे में दरभंगावासियों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि दरभंगा में किस रूट पर मेट्रो का परिचालन होगा.

दरभंगा मेट्रो संभाविच रूट

तो हम आपको दरभंगा मेट्रो के संभाविच रूट के बारे में बताने जा रहे हैं.

दरभंगा एयरपोर्ट

दरभंगा में मेट्रो ट्रेन का परिचालन दरभंगा एयरपोर्ट से होकर दरभंगा स्टेशन के पश्चिम भाग मिर्जापुर होते हुए डीएमसीएच लहेरियासराय तक हो सकता है.

दरभंगा मेट्रो

साथ ही शहर के आखिरी हिस्सा एकमीघाट तक दरभंगा मेट्रो चलाये जाने की उम्मीद जताई जा रही है.

लहेरियासराय-समस्तीपुर मुख्य मार्ग

लहेरियासराय-समस्तीपुर मुख्य सड़क वीआईपी मार्ग से भी कनेक्टेड है.

दरभंगा मेट्रो रूट

वहीं दरभंगा मेट्रो से पड़ोसी जिले से आने जाने वाले लोगों को भी फायदा होगा.

दरभंगा मेट्रो रूट प्लान

हालांकि दरभंगा मेट्रो रूट प्लान को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है,

VIEW ALL

Read Next Story