Dengue Fever

तेजी से फैल रहा डेंगू का कहर, ये 8 लक्षण दिखते ही हो जाए सतर्क

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Aug 17, 2023

डेंगू

डेंगू मादा एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी है.

टेस्ट

इस बीमारी का पता न्यूक्लिक एसिड प्रवर्धन परीक्षण (एनएएटी) नामक टेस्ट से चलता है.

लक्षण

इस दौरान काफी तेजी से डेंगू फैल रहा है. ऐसे में अगर आप में ये कुछ लक्षण दिखें तो तुरंत ही सतर्क हो जाए.

तेज बुखार

डेंगू में अचानक से ही बुखार 105 डिग्री के पार चला जाता है.

सिर दर्द

डेंगू के दौरान काफी ज्यादा सिर दर्द करता है. ऐसे में दवा खाने से भी कुछ खास राहत नहीं मिलती है.

जोड़ों में दर्द

इस दौरान जोड़ों और मांसपेशियों में भी काफी ज्यादा दर्द होने लगता है.

रक्तस्त्राव

इस बीमारी में नाक और मसूड़ों से खून भी निकलने लगता है.

आंखों में दर्द

डेंगू में आंख के पीछे वाले हिस्से में दर्द और चुनचुनाहट होने लगती है.

थकान

डेंगू में व्यक्ति को थकान सी लगी रहती है और पूरा शरीर दर्द करता है.

उल्टी आना

इस बीमारी में रोगी का जी मचलने लगता है और उल्टी जैसा लगने लगता है.

VIEW ALL

Read Next Story