पहले जब टूथब्रश नहीं थे तो लोग दातून से ही दांत साफ करते थे.

Apr 25, 2023

बुजुर्ग लोग अक्सर दातून करने की ही सलाह देते हैं.

आयुर्वेद में दातून के कई फायदे बताए गए हैं. दातून करने से दांत काफी मजबूत होते हैं.

टूथब्रश से मसूड़े खुल जाते हैं, लेकिन दातून से ये समस्या नहीं होती है.

नीम की दातून करने से दांतो में कीड़े नहीं लगते और मुंह से बदबू नहीं आती है.

बबूल की दातून करने से मुंह के छाले ठीक हो जाते हैं.

बेर की दातून करने से गले की खरास ठीक हो जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story