देव-दिपावली का क्या है महत्व, इस दिन धरती पर आते हैं देवी-देवता

K Raj Mishra
Oct 30, 2023

दिवाली के ठीक 15 दिन बाद देव दीपावली मनाई जाती है. इस साल देव दिवाली 27 नवंबर को मनाई जाएगी.

पौराणिक मान्यता है कि देव दीपावली के दिन देवता काशी की पवित्र भूमि पर उतरते हैं और दिवाली मनाते हैं.

मुख्य रूप से देव दिवाली काशी में गंगा नदी के तट पर मनाई जाती है. गंगा घाटों को दीपों से सजाया जाता है.

पौराणिक कथा के अनुसार, इस दिन शिवजी ने त्रिपुरासुर राक्षस का वध किया था.

इसी खुशी में सभी इससे देवता काशी आए थे और शिव जी का आभार जताया था.

इस दिन दीपदान करने की मान्यता है. ऐसा करने से व्यक्ति पर लक्ष्मी नारायण की कृपा होती है.

इस दिन पूजा-पाठ और स्नान-ध्यान के साथ दान का विश्ष महत्व बताया गया है.

देव दीपावली के दिन घर पर घी या सरसों के तेल के 11 दीपक जलाना शुभ माना जाता है.

सूचना

VIEW ALL

Read Next Story