Diwali Par Totka: पति को वश में करने के लिए कीजिए दिवाली पर ये टोटका

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Nov 01, 2023

इस उपाय से आपका आपसी प्रेम बढ़ेगा और कभी भी व्यर्थ के झगड़े नहीं होंगे. ऐसा करने से पति आपकी बात को मानने लगेगा और आप पर खूब प्यार बरसाएगा.

शादीशुदा

शादीशुदा जीवन में कभी भी कोई मन -मुटाव नहीं होगा. आपका पति का दिवाना हो जाएगा.

समस्याएं

इस उपाय से आपका पति आपकी बातों पर ध्यान देने लगेंगे. आपके जीवन में सभी समस्याएं दूर होंगी.

किन्नर

आप दिवाली के दिन किसी किन्नर को मेहंदी दान में दीजिए. यह बेहद जरूरी हो जाता है.

दिवाली की पूजा

पति के साथ पत्नी को मिलकर दिवाली की पूजा कीजिए. दिवाली पर पति को दूर ना जानें दीजिए.

माता लक्ष्मी

दिवाली के दिन कमल के फूलों की एक माला माता लक्ष्मी को चढ़ाएं. फिर उसी माला को पति को पहनाएं.

दिवाली

दिवाली के दिन माता लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं. इसके बाद उसी खीर को पति को खिलाएं.

नोट: ये सारी जानकारियां ज्योतिष और धर्म के पर आधारित है. इसे आप अपनी आस्था और विश्वास पर आजमाएं. Zee News का इससे कोई लेना देना नहीं हैं.

VIEW ALL

Read Next Story