Chanakya Niti: भूल से भी इनकी नींद न कर दें खराब, खतरे में आ जाएगी जान!
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Aug 30, 2024
कौटिल्य और विष्णुगुप्त
कौटिल्य और विष्णुगुप्त नाम से विख्यात आचार्य चाणक्य को देश के विद्वान व्यक्तियों में से एक माना गया है.
आचार्य चाणक्य
आचार्य चाणक्य ने अपने जीवन काल में कईयों नीतियों की रचना की थी. जिसे अपनाने वाला व्यक्ति जीवन में कभी असफल नहीं हो सकता है.
नीति शास्त्र
आचार्य चाणक्य द्वारा लिखे गए नीति शास्त्र को भारत के वेद, पुराण और भारतीय संस्कृति के महान ग्रंथों में से एक माना गया है.
नींद
आचार्य चाणक्य का कहना है कि मनुष्य को कभी भी इनकी नींद भूल से भी खराब नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने से आपको भारी नुकसान का सामना करना पर सकता है.
सांप
आचार्य चाणक्य अपने नीति शास्त्र में लिखते हैं कि मनुष्य को कभी भी सोए सांप को परेशान नहीं करना चाहिए, नहीं तो वो आपको डस सकता है.
दुसरे के सोए कुत्ते
मनुष्य को कभी भी किसी दुसरे के सोए कुत्ते को नहीं जगाना चाहिए. किसी दूसरे के कुत्ते के साथ सड़क पर सोए कुत्ते को भी नहीं जगाना चाहिए.
कुत्ते
अगर आप अचानक किसी कुत्ते को उठाते हैं तो इससे उसे लगता है कि आप उसे खतरा पहुंचाना चाहते हैं. जिस कारण वो आप पर हमला कर आपको काट सकता है.
राजा
कभी भी मनुष्य को शक्तिशाली व्यक्ति जैसे राजा को अचानक नींद से नहीं जगाना चाहिए. ऐसा करने से वो आप पर क्रोधित होकर आपको दंड दे सकते हैं.
बाघ
कभी भी हिंसक पशु जैसे बाघ को नींद से नहीं जगाना चाहिए, नहीं तो वो आप पर हमलावर हो सकता है. जिससे आपकी जान भी जा सकती है.
बच्चा
भूल से भी व्यक्ति को सोए हुए बच्चे को नहीं जगाना चाहिए. ऐसा करने से बच्चे की नींद पूरी नहीं हो पाती है. वो चिड़चिड़ा हो जाता है. जिसके बाद आप क्या आपके पूरे घरवाले शांति से हो नहीं पाएंगे.
मूर्ख व्यक्ति
जानवर के साथ-साथ मूर्ख व्यक्ति को जगाना आपके लिए काफी मुश्किलों को पैदा कर सकता है. गलती से भी विवेकहीन व्यक्ति को नींद से नहीं जगाना चाहिए.
सूअर
इसके साथ ही आचार्य चाणक्य का कहना है कि कभी भी सोए सूअर को नींद से नहीं जगाना चाहिए, ऐसा करने से आपका जीवन संकट में आ सकता है.