Be Alert: अगर आपके भी फोन में दिख रहे हैं ये साइन्स, तो हो जाएं सावधान!

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jun 12, 2024

Electronic Gadgets

आज के समय में लोग ऐसे कई गैजेट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं. जिसमें रिचार्जेबल बैटरी लगी होती है जैसे- मोबाइल फोन, स्मार्ट वाच या फिर लैपटॉप.

Electronic Gadget Blast

आपने ये तो जरूर से सुना होगा की गर्मी में इन गैजेट्स में आग लग जाती है और ये ब्लास्ट हो जाते हैं.

Be Careful

लेकिन अगर आप थोड़ी सी सावधानी बरते और कुछ बातों का ध्यान रखें, तो इन तरह की घटनाओं से बच सकते हैं.

Gadgets Charging

ऐसे बहुत से लोग होते है जो अपने फोन या फिर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को चार्जिंग में लगा कर लंबे समय तक छोड़ देते है, अगर आप भी ऐसा करते हैं तो ये आपके लिए नुकसान का सौदा हो सकता है.

Danger

कभी भी अपने फोन या फिर अन्य रिचार्जेबल गैजेट्स को लंबे समय तक चार्जिंग प्लांट में लगाकर न छोड़े, इससे आपका गैजेट्स में ब्लास्ट होने का खतरा बढ़ जाता है.

Mobile Battery Swells

कई बार तो ऐसा होता है कि अगर आप लंबे समय से एक ही फोन को यूज कर रह है तो उसका बैटरी फूल जाता है, लेकिन अगर ऐसा होता है तो आप तुरंत ही अपने फोन की बैटरी को चेंज करें नहीं तो इसके ब्लास्ट होने के चांसेस बढ़ जाते हैं.

Mobile Temperature Raises

अगर आपका फोन यूज करते समय या फिर मौसम के तापमान से काफी गर्म हो गया है तो ये इसके ब्लास्ट होने का संकेत हो सकता है.

Battery Burning Smell

अगर कभी भी आपके फोन से केमिकल या फिर बैटरी के जलने की बदबू आए तो तुरंत ही आप अपने फोन को रिपेयर करवाएं.

Liquid Like Substance

कभी भी अगर आपके फोन से लिक्विड जैसा तत्व निकलने लगे तो आप इसे हल्के में न ले ये खतरे की घंटी का संकेत हो सकता है.

Mobile Broken Badly

अगर आपका फोन बुड़ी तरह से टूट गया है, तब आप उस फोन को यूज करने से बचें क्योंकि हो सकता है कि फोन के बैटरी पर भी कुछ असर पड़ा हो.

VIEW ALL

Read Next Story