Tulsi Leaves: तुलसी का पत्ता तोड़ते समय जरूर पढ़ें ये मंत्र, होता है बेहद शुभ!

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jul 12, 2024

Tulsi Plant

तुलसी के पौधे को घर में लगाना काफी शुभ होता है. सनातन धर्म में तुलसी का पौधा पूजनीय है.

Hindu People

हिंदू लोगों के घरों में आपको तुलसी का पौधा लगा जरूर से मिल ही जाएगा.

Holy Plant

तुलसी एक बेहद ही पवित्र पौधा है जिसमें मां लक्ष्मी का वास होता है.

Goddess Laxmi

कहा जाता है कि अगर आप प्रतिदिन स्नान करने के बाद तुलसी के पौधे में जल चढ़ाते है तो ये बहुत शुभ होता है. इससे मां लक्ष्मी की कृपा आपके ऊपर बनी रहती है.

Lord Vishnu

पूजा-पाठ के दौरान तुलसी की पत्तियों का इस्तेमाल होता है. अगर आप भगवान विष्णु को तुलसी की पत्तियां चढ़ाते हैं तो इससे वे प्रसन्न होते हैं.

Plucking Leaves

जब भी आप तुलसी के पौधे से पत्ते तोड़े आपको एक मंत्र का उच्चारण करना होता है. कहा जाता है कि ऐसा करना शुभ होता है.

Mantra

बहुत से लोगों को इस मंत्र के बारे में जानकारी नहीं होती है. चलिए हम आपको बता देते हैं.

Chanting Mantra

हमेशा तुलसी के पौधे से पत्तियों को तोड़ते समय ॐ सुभद्राय नमः मंत्र का उच्चारण करना चाहिए.

Goddess Lakshmi Grace

मां लक्ष्मी की असीम कृपा को पाने के लिए आपको तुलसी का पत्ता तोड़ते समय मातस्तुलसि गोविन्द हृदयानन्द कारिणी, नारायणस्य पूजार्थं चिनोमि त्वां नमोस्तुते' मंत्र का उच्चारण करना चाहिए.

Light Lamp

रोजाना घर में लगे तुलसी के पौधे के सामने सुबह-शाम दिया जलाना चाहिए. इससे घर में सुख-शांति के साथ घर में समृद्धि का वास होता है.

Disclaimer

यहां प्रस्तुत की गई जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. Zee न्युज इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story