क्या आपको ARMY का फुल फॉर्म पता है और यह शब्द कहां से आया है?

K Raj Mishra
Sep 24, 2024

देश की सीमाओं की रक्षा लिए हर देश के पास आर्मी होती है.

आर्मी जवान हमेशा सीमाओं पर तैनात रहते हैं और बाहरी दुश्मनों से देश की रक्षा करते हैं.

अमेरिका, रूस, चीन, भारत और इजराइल देशों की आर्मी की खूब चर्चा होती है.

क्या आप जानते हैं कि आर्मी का फुल फॉर्म क्या होता है और यह शब्द कहां से आया है?

आर्मी का फुल फॉर्म 'अलर्ट रेगुलर मोबिलिटी यंग' (Alert Regular Mobility Young) है.

इसका मतलब है कि देश के युवाओं की वह फौज जो हर समय तैयार रहती है.

आर्मी की उत्पत्ति लैटिन भाषा के शब्द 'अरमाटा' से हुई है जिसका मतलब है आर्म्ड फोर्स.

भारतीय सेना, दुनिया की सबसे बड़ी स्थायी सेनाओं में से एक है.

VIEW ALL

Read Next Story