Mirror In Lift: लिफ्ट में क्यों लगा होता है शीशा, क्या है इसके पीछे का मनोवैज्ञानिक कारण? जानें यहां
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Aug 23, 2024
Lift Mirror
आपने देखा होगा की आम तौर पर किसी भी लिफ्ट में शीशा लगा ही होता है.
Beauty
बहुत से लोगों को लगता है कि ये लिफ्ट की सुंदरता बढ़ाने और अपनी सुंदरता को निहारने के लिए लगा होता है.
Wrong Thinking
अगर आप भी यही सोचते हैं तो इस मामले में आपकी ये राय बिल्कुल गलत है.
Psychological
लिफ्ट में शीशा लगे होने की वजह बहुत अहम और मनोवैज्ञानिक है. जिसे जानने के बाद आप बिल्कुल हैरान रह जाएंगे.
Reason
चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर किस वजह से लिफ्ट में शीशा लगा होता है?
Little Cheat
लिफ्ट में शीशा लोगों को छोटा सा धोखा देने के लिए लगाया जाता है. जी हां आप बिल्कुल सही सुन रहे हैं.
Lift Speed
जब पहले के लिफ्टों में शीशा नहीं लगा होता था, तब लोगों को लिफ्ट से आने-जाने के दौरान उसके गति को लेकर मन में डर बना रहता था.
Problem
लोगों की इसी समस्या को देखते हुए, लिफ्टों में शीशा लगाए जाने लगा. जिससे आने-जाने वाले लोग का ध्यान लिफ्ट के गति पर न हो कर, शीशे में खुद को निहारने के ऊपर हो.
Focus On Lift Speed
पहले ऐसा होता था कि जब भी लोग लिफ्ट से सफर करते थे, उनका पूरा ध्यान लिफ्ट की गति पर केंद्रित रहता है.
More Than Reality
जिस कारण उन्हें लिफ्ट की गति वास्तविकता से ज्यादा प्रतीत होती थी. लोगों की इसी स्थिति और समस्या को देखते हुए लिफ्ट डिजाइन करने वाली कंपनियों ने लिफ्ट में शीशी लगाना शुरू कर दिया.
Psychology
मनोविज्ञान के माध्यम से लिफ्ट से सफर करने वाले लोगों के मन को भटकाने में शीशा का इस्तेमाल बिल्कुल सही रहा है.
People Focus
लिफ्ट में शीशा लगने के बाद, लोग जब भी लिफ्ट से सफर करते हैं उनका ध्यान लिफ्ट की गति से हटकर, खुद को शीशे में निहारने पर रहता है.
Lift Speed Fear
जिससे उन्हें लिफ्ट के गति का पता नहीं चलता और न ही उनके मन में लिफ्ट की गति को लेकर किसी तरह का कोई डर रहता है.