Vastu Tips: घर में कनेर का पौधा लगाना शुभ या अशुभ? जानें यहां

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Aug 23, 2024

Planting Kaner

क्या घर में कनेर फूल के पौधे को लगाना चाहिए? बहुत से लोगों के मन में शंका रहता है कि कौन से पौधे को घर में लगाएं और कौन से पौधे को न लगाएं.

Auspicious

इसी में से एक है कनेर फूल का पौधा. वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में कनेर फूल के पौधे को लगाना बेहद शुभ होता है.

Positivity

घर-आंगन में कनेर फूल के पौधे को लगाने से आपके घर के वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है.

Goddess Lakshmi

मान्यता है कि कनेर के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता हैं. इसे घर में लगाना काफी मंगलकारी होता है.

Financial Crisis

जो लोग अपने घर में कनेर फूल के पौधे को लगाते हैं, उन्हें आर्थिक तंगी जैसी समस्या से मुक्ति मिलती है. माता लक्ष्मी की असीम कृपा उनके घर-परिवार पर बनी रहती है.

Happiness & Prosperity

कनेर के पौधे को घर में लगाने से सुख-शांति का वास होता है. घर में खुशहाली के साथ बरकत आती है.

Vastu Dosh

जो लोग घर में कनेर फूल का पौधा लगाते हैं, उनके घर से वास्तु दोष कम होता है. बार-बार बनने वाले कार्य जो संपन्न नहीं हो पाता है. वो बाधाएं दूर होती है.

West Direction

अगर आप कनेर के पौधे को घर के पश्चिम दिशा में लगाते है, तो इससे आपका रुका हुआ कार्य पूरा होता है. परिवारजनों के जीवन में सफलता आती है.

White-Yellow Flower

कनेर की फूल बहुत रंगों में होती है, ऐसे में वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप कनेर के सफेद और पीले रंग के फूल को खरीदते है. तो ये बहुद शुभ होता है.

Mythology

मान्यता है कि सफेद और पीले रंग के कनेर फूल को खरीदने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है. उनका कृपा आपके ऊपर बना रहता है.

Vastu Shastra

वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में कभी भी लाल कनेर फूल का पौधा नहीं लगाना चाहिए. ये अशुभ होता है.

Red Kaner

घर में लाल कनेर के फूल का पौधा लगाने से आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

Disclaimer

यहां प्रस्तुत की गई जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. Zee न्युज इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story