आपके भी पीतल के लड्डू गोपाल जी हो गए है काले, तो जन्माष्टमी से पहले ऐसे मिनटों में चमकाएं

Kajol Gupta
Aug 23, 2024

लड्डू गोपाल

पीतल के लड्डू गोपाल को चमकाने के लिए निम्नलिखित तरीकों का प्रयोग कर सकते है. हम आपके लिए 6 प्रकार लाए है. इनमें से किसी का भी आप प्रयोग कर सकते है.

पहला उपाय

नमक और नींबू का इस्तेमाल करें. नमक और नींबू के रस को मिलाकर लड्डू गोपाल पर रगड़ें, फिर धो लें और सुखाएं.

दूसरा उपाय

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें. बेकिंग सोडा और पानी को मिलाकर पेस्ट बनाएं, लड्डू गोपाल पर लगाएं और धो लें.

तीसरा उपाय

तांबा चमकाने वाला पाउडर का इस्तेमाल करें. बाजार में उपलब्ध तांबा चमकाने वाला पाउडर का उपयोग करें.

चौथा उपाय

मेटालिक क्लीनर का इस्तेमाल करें. मेटालिक क्लीनर का उपयोग करके लड्डू गोपाल को साफ करें और चमकाएं.

पांचवां उपाय

स्टील वूल का इस्तेमाल करें. स्टील वूल का उपयोग करके लड्डू गोपाल को रगड़ें और चमकाएं.

छठा उपाय

पानी और साबुन का इस्तेमाल करें. पानी और साबुन का उपयोग करके लड्डू गोपाल को साफ करें और सुखाएं.

दिखने लगेंगे सोने के

इन तरीकों से आप अपने पीतल के लड्डू गोपाल को चमका सकते हैं और उन्हें नया बिल्कुल सोने जैसा बना सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story