Car Mileage: क्या सच में कार की खिड़की खोल कर गाड़ी चलाने से घट जाता है माइलेज? जानें क्या है सच

Nishant Bharti
Sep 27, 2024

कार की खिड़की

कार में यात्रा करते समय ज्यादातर लोग उसकी खिड़कियों को खोल देते है.

माइलेज

लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसा करने आपके कार का माइलेज घट जाता है,

ईंधन की खपत

खिड़कियां खोलने के कारण हवा के प्रतिरोध में वृद्धि होने से इंजन पर अधिक दबाव पड़ता है. इससे ज्यादा ईंधन खपत होती है एवरेज घट जाता है.

ईंधन की खपत

कार की खिड़कियां खोलकर चलने से इंजन पर अधिक दबाव पड़ता है, जिसके चलते ईंधन की खपत बढ़ती है.

एवरेज पर प्रभाव

कार की खिड़की खोलकर चलने से उसकी गति कम हो सकती है, जिससे एवरेज पर प्रभाव पड़ता है।

50 की स्पीड पर

एक रिपोर्ट के अनुसार 50 किमी/घंटा की रफ्तार खिड़की खोलकर चलने से एवरेज में 2-3% की कमी आती है.

80 की स्पीड पर

80 किमी/घंटा की रफ्तार पर खिड़कियां खोलकर कार चलाने से एवरेज में 5-6% की कमी आती है.

100 की स्पीड पर

वहीं 100 किमी/घंटा की रफ्तार पर खिड़कियां खोलकर चलने से एवरेज में 10-12% की कमी होती है.

VIEW ALL

Read Next Story