Doob Ghaas Ke Fayde: खूबसूरती के साथ मुंह के छाले के लिए वरदान है दूब घास, जानिए कैसे

मुंह के छाले

दूब घास की पत्तियों को गर्म पानी में उबालकर हर रोज कुल्ला करने से मुंह के छाले दूर हो जाते हैं.

पेशाब

इसके अलावा व्यक्ति को पेशाब खुलकर होता है.

प्यास से राहत

दूब घास का रस पीने से व्यक्ति को बार-बार प्यास नहीं लगती है.

सेवन

इसका सेवन करने से स्किन संबंधी परेशानी जैसे- खुजली, त्वचा पर चकत्‍ते और एक्जिमा जैसी समस्‍याओं से राहत मिलती है.

स्किन समस्‍या

दूब घास में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-सेप्टिक गुणों के कारण स्किन समस्‍याओं में फायदा होता है.

अच्छी नींद

इसके साथ ही अच्छी नींद आती है. जो एक स्वस्थ मनुष्य के लिए जरूरी होता है.

अनिद्रा से राहत

दूब घास का सेवन करने से अनिद्रा, थकान और तनाव जैसी बीमारी से राहत मिलता है.

दूब घास

दूब घास में मौजूद एंटीवायरल और एंटीमाइक्रोबिल गुण बीमारियों से लड़ने की क्षमता में बढ़ोत्तरी करते हैं.

प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं

दूब घास शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का काम करती है.

VIEW ALL

Read Next Story