Sattu Sharbat Easy Recipe: गर्मी में जरूर पिएं सत्तू का शरबत, घर पर 5 मिनट में ऐसे करें तैयार

Nishant Bharti
Apr 06, 2024

सत्तू का नमकीन शरबत बनाने की सामग्री

सत्तू-4 चम्मच, पानी-जरूरत अनुसार, प्याज-1 (बारीक कटा हुआ),भुना जीरा पाउडर-1 चम्मच, नींबू का रस-1 चम्मच, काला नमक-स्वादानुसार, पुदीना की पत्ता-7 से 8, हरा धनिया- 1 चम्मच (बारीक कटा हुआ)

सत्तू का नमकीन शरबत बनाने का तरीका

सत्तू का नमकीन शरबत बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़े बर्तन में आप 2 कप पानी लें.

Sattu Sharabat

इसके बाद अस पानी मे सत्तू डालें और फिर सत्तू की गुठलियां खतम होने तक घोल लीजिये.

Shattu Sharbat Making

इसके बाद इसमें जीरा पाउडर, प्याज, कटी हुई धनिया और नींबू का रस मिक्स करें.

Sattu Sharbat Benifite

इसके बाद इसमें पुदीने की पत्तियां और नमक मिक्स करें. अगर आप इसे सजाना चाहतें हैं तो थोड़ा और पुदीना उपर से डालें.

Sattu Sharabat Ke Fayde

आगर आप चाहें तो शरबत को थोड़ा ठंडा करने के लिए बर्फ के कुछ टुकड़े डाल दें.

Sattu Sharabat

अब आपका सत्तू का नमकीन शरबत बनकर तैयार है. इसे ठंडा सर्व करें.

Bihari Summer Drink

गर्मी में रोजाना 1 -2 गिलास सत्तू का नमकीन शर्बत आपको गर्मी से राहत देगा और लू से भी बचायेगा.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह लें.

VIEW ALL

Read Next Story