Chanakya Niti: जवानी में की गई इन 7 गलतियों के कारण, बर्बाद हो सकती है पूरी जिंदगी!

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jul 20, 2024

Acharya Chanakya

भारत के विद्वान व्यक्तियों में से एक आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति शास्त्र में जीवन के हर के पहलू, परिस्थिती और मनुष्य के द्वारा की गई गलतियों के बारे में जिक्र किया है.

Niti Shastra

आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति शास्त्र में युवाओं से होने वाली गलतियों के बारे में बताया है. जिससे उनका पूरा जीवन बर्बाद हो जाता है.

Youth

युवाओं द्वारा जवानी में की जाने वाली गलतियों के बारे में जानने के लिए, आखिरी स्लाइड तक जरूर से बने रहें.

Study

आचार्य चाणक्य के मुताबिक जो युवा अपने यौवन अवस्था में अध्ययन को प्राथमिकता नहीं देते हैं, उन्हें जीवन भर आर्थिक तंगी जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है.

Bright Future

यौवन अवस्था मनुष्य के जीवन का वो समय होता है, जिसमें वो अपनी मेहनत और लगन से आने वाले भविष्य को उजागर करता है. युवाओं को अपने इस समय का सदुपयोग करना चाहिए.

Wasting Time

जो व्यक्ति अपनी जवानी के दिनों में अपने समय को व्यर्थ करता है. कामों को टालता रहता है. उसे भविष्य में बहुत ठोकर खानी पड़ती है.

Wasting Money

जिन लोगों को अपनी जवानी में फिजूलखर्ची की आदत लग जाती है, उन्हें आने वाले समय में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

Bad Company

व्यक्ति के जीवन में युवा अवस्था ही वो समय है, जहां या तो वो बिगड़ जाता है या फिर संभल कर कुछ बन जाता है. मनुष्य को इस अवस्था में बुड़ी संगतों से बच कर रहना चाहिए.

Bad Habits

बहुत से युवा अपने जवानी के दिनों में गलत आदतों के आदी हो जाते है. जो कि उनके भविष्य को पूर्ण रूप से अंधकार में धकेल देता है.

Health

यौवन अवस्था में युवाओं को अपनी हेल्थ, खानपान और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत होती है. नहीं तो भविष्य में उन्हें स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

Ignoring Words

जो लोग अपने यौवन अवस्था में अपने बड़े-बुजुर्ग और गुरु के बातों को टालते हैं. उनके सलाह और निर्देश की अभेलना करते हैं. ऐसे लोगों को आने वाले समय में बहुत पछताना पड़ता है.

Responsible

युवाओं को यौवन अवस्था में ही जिम्मेदारी को लेना और उसे कुशलता पूर्वक निभाने की कला आ जानी चाहिए. जो लोग अपनी जवानी में जिम्मेदारियों से भागते हैं, उन्हें भविष्य में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

VIEW ALL

Read Next Story