Facilities In Train: ट्रेन से कर रहे है यात्रा, तो करवाएं इस AC बोगी में टिकट, आनंद में गुजरेगा सफर!

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jul 13, 2024

सफर

ट्रेन में लगभग रोजाना करोड़ों लोग सफर करता है. लेकिन सबसे ज्यादा पूर्व मध्य रेल में लोग सफर करते है.

ट्रेन के बोगी

दरअसल, ट्रेन में जनरल, स्लीपर और एसी के तीन बोगी होते है.अक्सर लोग गर्मी में एसी कोच में जाना चाहते है. एसी कोच में चार तरह के सुविधा होती है.

स्लीपर और जनरल

जनरल बोगी में केवल बैठने के लिए और सामान रखने के लिए रैक दिया जाता है. और स्लीपर में बैठने और सोने के लिए ही होता है. इसमें एसी नहीं लगी रहती है.

एसी बोगी

एसी बोगी चार तरह के होते है. थर्ड क्लास, सेकंड क्लास, फर्स्ट क्लास और एसी चेयर कार होता है.

टिकट बुक करने का तरीका

एसी बोगी में आप सफर करना चाहते हैं, तो टिकट करते समय कई ऑप्शन चुनना होता है और इन बातों के ध्यान रखना होगा कि आप टिकट कब बुक कर रहे है.

बचत

यात्रा से एक दिन पहले लोग टिकट बुक करते है तो आपको ज्यादा चार्ज लगता है. अगर आप किसा भी ट्रेन में एक महिना पहले टिकट बुक करते है तो आपको काफी बचत होगा. जिससे आपको आसानी से ट्रेन का टिकट भी मिल जाता है.

ऐसे बचाएं पैसे

AC चेयर कार में यात्रा के दौरान कुछ % की छूट दी जाती है. इसका यात्री कई तरह के फायदा उठा सकते है. और सफर कर सकते है.

VIEW ALL

Read Next Story