सुबह से शाम तक दौड़-भाग और घंटों ऑफिस में काम करने से मसल्स में खिंचाव और दर्द हो जाता है. ऐसे में आप अपने पिता को मसाजर मशीन या मसाज पिलो गिफ्ट कर सकते हैं.
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jun 17, 2023
फेवरेट राइटर की बुक
अगर आपके पापा पढ़ने के शौकीन हैं तो आप उन्हें उनके किसी फेवरेट राइटर की बुक गिफ्ट कर सकते हैं.
फोटो कोलाज
ये एक ऐसा क्लासिक गिफ्ट आइटम है जो हर किसी को पसंद आता है. अपने परिवार के साथ बिताए दिनों की तस्वीरें देखकर आपके पिता खुश हो जाएंगे.
ऑफिस बैग
अगर आपके पापा का ऑफिस बैग पुराना हो गया है तो आप उन्हें नया लेदर बैग लाकर दे सकते हैं, जिसे ऑफिस ले जाते वक्त पापा आप पर प्राउड भी फील करेंगे.
म्यूजिक प्लेयर
पापा को संगीत पसंद हो तो एक म्यूजिक प्लेयर में पुराने सदाबहार गाने या उनकी पसंद के गानों का कलेक्शन लोड करवा कर उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं.
चश्मा
पिता अक्सर ही बच्चों के लिए अपनी जरूरत को अनदेखा कर देते हैं. ऐसे में आप उन्हें जरूरत हो तो चश्मा या उनकी जरूरत की अन्य चीजें गिफ्ट कर सकते हैं.
जूते
आप अपने पिता को जूते गिफ्ट करके भी उनके इस दिन को खास बना सकते हैं.
सेल्फ-हीटिंग मग
यदि आपके पिता जी चाय या कॉफी के शौकीन हैं तो आप उन्हें एक सेल्फ-हीटिंग मग गिफ्ट कर सकते हैं जो उनके बहुत काम आएगा.
हैल्थ ट्रैक वॉच
अपने परिवार की देखभाल करने में पिता अपनी सेहत का ध्यान रखना भूल जाते हैं. ऐसे में आप उन्हें एक स्मार्ट वॉच गिफ्ट कर सकते हैं.
शेविंग किट
इन सब के अलावा आप अपने पिताजी को एक अच्छा शेविंग किट भी गिफ्ट कर सकते हैं.