हिंदू धर्म

हिंदू धर्म में घर के ऊपर छत पर ध्वजा लगाना बेहद शुभ और लाभदायक माना जाता है.

Kajol Gupta
Aug 14, 2023

महलों पर लगे होते थे ध्वज

आप जानते ही है कि पहले के समय में राजा महाराजाओं के महलों में कई तरह के ध्वज लगाए जाते थे.

अर्थ

हालांकि उस समय लगाए जाने वाले ध्वजाओं के अलग-अलग अर्थ होते थे.

धार्मिक ध्वज

वहीं आज के समय में लोग अपने घरों की छतों पर धार्मिक ध्वज लगाते है.

विशेष महत्व

धार्मिक ध्वज के घर की छत पर लगाने के पीछे ज्योतिष में भी विशेष महत्व बताया गया है.

इन बात का रखें ध्यान

इसी के साथ ध्वजा लगाने से कई लाभ भी मिलते हैं इसलिए ध्वज लगाते समय रंग और दिशा आदि का ध्यान रखना चाहिए.

ज्योतिष अनुसार

ज्योतिष के अनुसार, राहु को रोग, शोक व दोष का कारक माना जाता है.

दोष का नाश

ऐसी मान्यता है कि यदि घर के उत्तर पश्चिम में ध्वजा लगाने से घर में रहने वाले सदस्यों के रोग, शोक व दोष का नाश होता है.

तीन रंग के ध्वज

घर की छत पर तीन रंग में से किसी एक रंग का ध्वज लगा सकते हैं. गेरू और भगवा रंग एक ही है, पीला या फिर केसरिया है.

इस रंग का लगाए ध्वज

घर के ऊपर वायव्य कोण में स्वास्तिक या ॐ लगा हुआ केसरिया ध्वज लगाकर रखें. इससे यश, कीर्ति और विजय मिलती है.

VIEW ALL

Read Next Story