Forehead Acne: माथे पर बार-बार निकलने वाले पिंपल्स से हैं परेशान, एक्सपर्ट से जानें वजह

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 20, 2023

Forehead Acne

महिला हो या फिर पुरुष हर कोई फोरहेड पर पिंपल या एक्ने की समस्या से परेशान रहता है.

Forehead Acne Reason

एक्सपर्ट्स की मानें, तो माथे पर पिंपल होने के पीछे बहुत से कारण हो सकते हैं.

Oily skin

ज्यादातर लोगों के माथे पर पिंपल्स ऑयली स्किन होने की वजह से होते हैं.

Makeup

अगर आप रोजाना मेकअप करते हैं, तो भी आपको पिंपल्स की समस्या हो सकती है.

Hormonal imbalance

ये बेसिक हार्मोनल पिंपल भी हो सकते हैं जो शरीर में हार्मोन के असंतुलन की वजह से होता है.

Dandruff

अगर आपके सिर पर रूसी है या मैलासेजिया नाम का यीस्ट संक्रमण है तो उसके कारण भी आपके माथे पर पिंपल्स हो सकते हैं.

Hair Bands

इसके अलावा अगर आप हेयर बैंड लगाती हैं तो भी आपको पिंपल हो सकता है, क्योंकि हेयर बैंड पर का डस्ट आपके माथे पर गिर जाता है जो पिंपल का कारण बनता है.

Oil

अगर आप बालों में तेल, हेयर क्रीम, हेयर मास्क लगाते हैं तो वो माथे पर भी लग जाता है, जिस वजह से पिंपल हो सकता है.

Conditioner

इसके अलावा अगर आप कंडीशनर लगाने के बाद अपने चेहरे को अच्छे से साफ नहीं करते तो भी आपको पिंपल हो सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story