Miracle Plant: दवा का भी बाप है ये औषधीय पेड़, फायदे जानकर रह जाएंगे दंग!

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 21, 2023

Moringa

आयुर्वेद में मोरिंगा का पेड़ अपने औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है. सदियों से इसका इस्तेमाल दवा के रूप में किया जाता है.

Moringa ke Fayde

मोरिंगा के जड़ से लेकर पत्ता तक सभी फायदेमंद होता है. यही वजह है कि इसे चमत्कारी पेड़ भी कहा जाता है.

Moringa Leaves

इनकी पत्तियों में कैल्शियम, आयरन और पोटेशियम के अलावा कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो सेहत के लिए काफी जरूरी है.

Moringa powder

मोरिंगा की सूखी पत्तियों से बना पाउडर भी काफी लाभदायक होता है. साथ ही यह आसानी से किसी भी स्टोर पर मिल जाता है.

Moringa powder benefits

मोरिंगा पाउडर का उपयोग मलेरिया और टाइफाइड बुखार से लेकर हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज तक कई गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए भी किया जाता है.

Cancer

यहां तक कि इसके सेवन से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का भी खतरा कम होता है.

Moringa powder ke fayde

यह गैस्ट्रिक अल्सर और गैस्ट्रिक कैंसर का कारण बनने वाले बैक्टीरिया से भी बचाने में काफी मददगार हो सकता है.

Blood Sugar

एक स्टडी के मुताबिक, मोरिंगा पाउडर डायबिटीज के मरीजों के ब्लड शुगर को काफी हद तक कम कर सकता है.

Health Tips

इसके अलावा मोरिंगा पाउडर इम्यूनिटी को बढ़ाने और आंखों को हेल्दी रखने का काम करता है.

VIEW ALL

Read Next Story