Lalbaug cha Raja 2023 Look:'लालबागचा राजा' का पहला लुक वायरल, एक क्लिक में ऐसे करें गणपति बप्पा के दर्शन

Kajol Gupta
Sep 18, 2023

गणेश उत्सव

19 सितंबर यानी कल से गणेश उत्सव शुरू हो जाएगा और 10 दिन तक चलने वाले इस उत्सव को लेकर पूरे देश में अलग ही धूम देखने को मिलती है.

लालबागचा राजा के दर्शन

भक्तों को गणेश उत्सव में सबसे ज्यादा इंताजर लालबागचा राजा के दर्शन को लेकर होता है.

10 दिनों तक करें दर्शन

10 दिनों तक भक्त लालबागचा राजा के मनभर कर दर्शन करते हैं और गणपति बप्पा सब की इच्छाओं को पूरा करते हैं.

मन्नत के गणपति

बता दें कि लालबाग के राजा को मन्नत के गणपति भी कहा जाता हैं.

दूर-दूर से आते भक्त

लालबाग के राजा के दर्शन करने न केवल मुंबई बल्कि हर जगह से उन्हें देखने के लिए लोग आते है.

लालबाग के राजा

इस साल भक्तों को लालबाग के राजा की पहली झलक मिल गई है. अगर आपने अभी तक नहीं देखी तो आप देख सकते है.

90 साल हो गए बप्पा

बता दें कि लालबाग के राजा इस साल 90 साल के हो गए है.

1934 में हुई थी स्थापना

इस बोर्ड की स्थापना साल 1934 में मुंबई की मशहूर लालबाग मार्केट में की गई थी. कुछ मछुआरों और व्यापारियों ने मिलकर मंडल का गठन किया था.

ऑनलाइन करें दर्शन

वहीं लालबाग राजा की यात्रा को निरंतर सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट baroda_cha_raja_ganpati_maza पर देख सकते है.

VIEW ALL

Read Next Story