गणपतिपुले मंदिर

गणेश चतुर्थी का त्योहार इस बार 19 सितंबर को है. इस त्योहार को लेकर देशभर में तैयारियां शुरू हो गई है.

Gangesh Thakur
Sep 10, 2023

गणपतिपुले मंदिर

महाराष्ट्र, गुजरात सहित देश के तमाम पश्चिमी और दक्षिणी राज्यों में यह त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है.

गणपतिपुले मंदिर

महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में एक 400 साल पुराना गणपति जी का मंदिर है, जिसे गणपतिपुले मंदिर के नाम से जाना जाता है.

गणपतिपुले मंदिर

गणपतिपुले मंदिर जहां स्थित है उस जगह का नाम गणपतिपुले है जिसकी वजह से मंदिर को इस नाम से जाना जाता है.

गणपतिपुले मंदिर

गणपतिपुले मंदिर समुद्र के किनारे स्थित है, ऐसे में यह श्रद्धालुओं के दर्शन के साथ-साथ एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन भी है.

गणपतिपुले मंदिर

गणपतिपुले मंदिर के बारे में कहा जाता है कि इस पवित्र मंदिर का निर्माण ऋषि अगस्त्य ने किया था.

गणपतिपुले मंदिर

गणपतिपुले मंदिर के बारे में कहा जाता है कि भगवान गणेश यहां खुद प्रकट हुए थे और ऋषि अगस्त्य ने यहां उनकी पूजा की.

गणपतिपुले मंदिर

गणपतिपुले मंदिर के गर्भगृह में स्थित गणेश जी की मूर्ति सफेद रेत से बनी हुई है.

VIEW ALL

Read Next Story