Trending Quiz: किन जीवों के शरीर में नहीं होती एक भी हड्डी?
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Dec 16, 2024
अनेकों प्रकार के जीव
धरती पर अनेकों प्रकार के जीव और जंतु हैं. कुछ जीवों की शारीरिक रचना काफी चौंकाने वाली है.
हड्डी
आपको जानकर हैरानी होगी की धरती पर कई ऐसे जीव हैं, जिनके शरीर में एक भी हड्डी नहीं होती है. चलिए हम आपको ऐसे ही कुछ जीवों के बारे में बताते हैं.
केंचुआ
केंचुआ के शरीर में रीढ़ की हड्डी नहीं होती है. न ही इसके पास पैर, आंख और दांत होता है.
ग्लास ऑक्टोपस
ग्लास ऑक्टोपस एक समुद्री जीव है, जो समुद्र की गहराई में पाया जाता है. यह पारदर्शी होता है, जो बहुत कम ही देखने को मिलता है.
जेलीफिश
जेलीफिश एक समुद्री जीव है, जिसके शरीर में एक भी हड्डी नहीं होती है.
सी कुकुम्बर
खीरे जैसा दिखाई देने वाला जीव सी कुकुम्बर आकार में लंबा होता है और इसका शरीर नरम और काफी लचीला होता है. इसके शरीर में हड्डी नहीं होती है.
समुद्री अर्चिन
समुद्री अर्चिन को जलशाही भी कहा जाता है. इसके शरीर में हड्डी नहीं होती है. इसका शरीर कैल्शियम कार्बोनेट के प्लेट से बना होता है, जिस वजह से यह काफी मजबूत होता है.
फ्लैटवॉर्म
फ्लैटवॉर्म के शरीर में भी हड्डियां नहीं होती है. यह आकार में चपटा और नरम होता है. जो पानी में आसानी से रेंगने की सक्षम रखता है.
न्यूडिब्रांच
यह एक रंगीन समुद्री स्लग होता है. जिसके शरीर में एक भी हड्डी नहीं होती है. यह मांसपेशियों को सिकोड़कर और फैलाकर पानी में आसानी से तैरना की क्षमता रखता है.
घोंघा
घोंघा के शरीर में एक भी हड्डी नहीं होती है, लेकिन इसके जीभ पर हजारों छोटे-छोटे दांत होते हैं.