Girls Interesting Facts: शादी में लड़कियों को क्यों नहीं लगती ठंड?

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Dec 12, 2024

फैशनेबल कपड़े

अक्सर ये देखा जाता है कि शादी भले ही कितनी भी कड़ाके की ठंड में क्यों न हो रही हो, लड़कियां फैशनेबल कपड़े को ही कैरी करती हैं, वो किसी तरह का कोई गर्म कपड़ा नहीं पहनती.

कड़ाके की ठंड

लड़कियां शादियों में ज्यादातर लहंगा, सारी, शूट, गाउन और अन्य तरह के कपड़ों को पहनती हैं, लेकिन वो कड़ाके के ठंड में भी गर्म कपड़े को नहीं पहनती हैं.

ठंड

क्या लड़कियों को शादी में ठंड नहीं लगती, अगर आपके मन में भी यही सवाल है, तो चलिए हम आपको इसके पीछे की वजह के बारे में बताते हैं.

वजह

शादी में लड़कियों को ठंड लड़कों के मुकाबले थोड़ी कम लगती है, इसके पीछे कई वजह हैं.

भारी लहंगा

शादी में लड़कियां अमूमन काफी भारी लहंगा और ड्रेस को पहनती है. जिससे उन्हें चलने फिरने में ज्यादा मेहनत करना पड़ता है. उनकी बॉडी एक्टिव रहती है और इस वजह से उन्हें ठंड कम लगती है.

मेकअप और गहने

शादी में लड़कियां भारी कपड़ों को पहनने के साथ काफी मेकअप और गहने को पहनती है. जिसके साथ ही उन्हें चलना और डांस करना पड़ता है. इससे उनके शरीर में गर्मी पैदा होता है और उन्हें लड़कों के तुलना में कम ठंड लगती है.

कार्बन डाई ऑक्साइड मात्रा

शादी में काफी लोगों की भीड़ होती है, जिससे वहां के वातावरण में कार्बन डाई ऑक्साइड का मात्रा ज्यादा रहता है, जिससे तापमान में गर्माहट रहती है.

एक जगह नहीं रहती

शादी में लड़कियों को कई काम होते हैं. ऐसे में वो एक जगह खड़ी नहीं रहती, हमेशा इधर-उधर करती रहती है, जिससे उनके शरीर में गर्मी बनी रहती है.

मानसिक रूप से तैयार

लड़कियों को सुंदर दिखना काफी पसंद होता है, वो अपनी सुंदरता में किसी तरह का कोई कंप्रोमाइज करना पसंद नहीं करती हैं. इसलिए वो पहले से ही मानसिक रूप से तैयार रहती है कि उन्हें गर्म कपड़ा नहीं पहना है, जिससे उन्हें ठंड का एहसास कम होता है.

VIEW ALL

Read Next Story