Marriage Ritual Facts: हिंदू धर्म में रात के समय क्यों की जाती हैं शादी?
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Dec 12, 2024
महत्व और कारण
हिंदू धर्म में ज्यादातर रात के समय ही शादी होती है. आखिरी हिंदुयों में रात्रि में ही शादी क्यों किया जाता है. क्या है इसके पीछे का महत्व और कारण. चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.
मान्यता
हिंदू धर्म में शादी रात्रि में करने के पीछे कई मान्यता और कारण हैं. जिसमें सबसे बड़ी वजह है ध्रुव तारा.
स्थिरता का प्रतीक
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, ध्रुव तारा को स्थिरता का प्रतीक माना जाता है और ये सिर्फ रात के समय ही आसमान में दिखाई देता है.
ध्रुव तारा
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अगर शादी ध्रुव तारा को साक्षी मानकर की जाए, तो पति-पत्नी का रिश्ता जन्म-जन्मांतर तक बना रहता है.
प्रेम तारा
ध्रुव तारा को प्रेम तारा भी कहा जाता है, मान्यता है कि ये तारा प्रेम का कारक होता है.
दांपत्य जीवन
मान्यता है कि शादी होने के समय दूल्हा-दुल्हन अगर ध्रुव तारा को देखें, तो इससे उनके रिश्ते में मधुरता आती है. पति-पत्नी का दांपत्य जीवन खुशहाल रहता है.
रौनक
रात के समय शादी करने के पीछे कई और वजह हैं. जैसे- रात के वक्त शादी करने से शादी का माहौल और रौनक बढ़ जाता है.
शादी की तैयारियां
रात में शादी करने से लड़की और लड़के पक्ष दोनों को तैयारियां करने का और अधिक समय मिल जाता है.
शुभ मुहूर्त
हालांकि, ऐसा बिल्कुल नहीं है कि हिंदुओं में रात में ही शादी होती है, दिन में नहीं होती. शादी शुभ मुहूर्त में होना ज्यादा मायने रखता है, चाहे वो दिन हो या रात.
Disclaimer
यहां प्रस्तुत की गई जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. Zee न्युज इसकी पुष्टि नहीं करता है.