Girls Marriage Age: लड़कियों को किस उम्र में करनी चाहिए शादी, देखें एक नजर

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jul 24, 2024

Girls

हमेशा से ही लड़कियों की शादी का उम्र बहुत मायने रखता है. पहले के समय में ज्यादातर लड़कियों की शादी बालीक होने से पहले ही कर दी जाती थी.

Before Time

समय से पहले शादी हो जाने के कारण उन्हें बहुत से मुश्किलों का सामना करना पड़ता था. वहीं इसके कुछ फायदे भी थे.

Current Time

वर्तमान समय के अनुसार लड़कियों के शादी करने का उचित उम्र क्या है? चलिए हम आपको इसके बारे में बता देते हैं.

Girls Marriage Age

माना गया है कि मौजूदा समय को देखते हुए लड़कियों की शादी का सबसे सही उम्र 22-30 साल के बीच होता है.

Parents

आज के समय में माता-पिता अपनी बच्ची को शिक्षित बनाते है. उसे अपने पैरों पर खड़े होने के काबिल बनाते है. आर्थिक रूप से उसे मजबूत बनाना चाहते हैं.

Aspirations

इन सभी आकांक्षाओं को पूरा करने में उम्र का बढ़ना तय है. इसलिए इन्हीं बातों को देखते हुए पेरेंट्स अपनी बेटी की शादी 22 से 30 साल के उम्र में करें, तो ये ज्यादा बेहतर होगा.

Maturity

कहां जाता है कि इस उम्र में आते-आते लड़कियों में परिपक्वता आ जाती है. वो सही-गलत डिसीजन को लेने में सक्षम हो जाती है.

Husband-Wife Understanding

सही उम्र में शादी होने से पति-पत्नी के बीच आपसी समझ बेहतर रहता है. वो आपस में मिलकर भविष्य के लिए बेहतर योजना बना पाते हैं.

Health Issues

अगर लड़कियां सही उम्र में शादी कर लें तो इससे उन्हें शादी के बाद स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं कम होती है.

Responsibilities

मैच्योरिटी होने के कारण वो अपने रिश्ते और जिम्मेदारियों को कुशलता पूर्वक निभा लेती है.

Morale

लड़कियों की शादी अगर सही उम्र में हो तो वो शादी के बाद होने वाली परिस्थितियों को बखूबी निभा लेती है. कठिन स्थिति में उसका मनोबल बना रहता है.

Society Pressure

कभी भी माता-पिता को अपनी बेटी की शादी समाज के दबाव में आकर नहीं करना चाहिए. इससे वो अपनी बेटी की जिंदगी अपने ही हाथों बर्बाद कर देते है.

Daughter Wish

पेरेंट्स जब भी अपनी बेटी की शादी करें, पहले अपनी बच्ची की इच्छा जरूर पूछ लें. अपना डिसीजन बेटी पर न थोपे.

Disclaimer

यहां प्रस्तुत की गई जानकारी सामान्य है. Zee न्युज इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story