Goat Milk Benefits: डेंगू में क्यों पिया जाता है बकरी का दूध?

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 30, 2023

Rainy Season

बारिश के मौसम में मच्छरों के बढ़ने के साथ ही डेंगू और चिकनगुनिया का खतरा भी बढ़ जाता है.

Platelet Count

डेंगू बुखार की वजह से शरीर में प्लेटलेट्स की संख्या गिरने लगती है, जिससे डेंगू से रिकवर होने में काफी वक्त लग जाता है.

Dengue Treatment

अगर समय रहते इसका इलाज न किया जाए, तो ये जानलेवा भी हो सकता है.

Ayurvedic Remedies

ऐसे में कई लोग डेंगू में घरेलू और आयुर्वेदिक उपायों का भी सहारा लेते हैं. इसी में से एक बकरी का दूध भी है.

Goat Milk

कहा जाता है कि बकरी का दूध डेंगू में फायदेमंद होता है और इससे डेंगू से रिकवरी में काफी मदद मिलती है

Goat Milk Benefits

इस दौरान बकरी का दूध प्लेटलेट्स बढ़ाता है और चमत्कारिक रूप से काम करता है.

Folic Acid

इसमें फोलेट बाइंड करने वाले अवयव की मात्रा ज्यादा होने से फोलिक एसिड नामक ज़रूरी विटामिन होता है

Easy to Digest

बकरी के दूध में मौजूद प्रोटीन गाय, भैंस की तरह जटिल नहीं होता, इसलिए इसे पचाना भी आसन होता है.

Increase Blood Seals

साथ ही यह रक्त कणिकाओं की संख्या में बढ़ाने का काम भी करता है.

VIEW ALL

Read Next Story