Government Job Dream: सरकारी नौकरी करने का है सपना तो भूल जाएं Tattoo करवाना!

Kajol Gupta
Sep 11, 2023

Government Job Dream

सरकारी नौकरी करने का हर किसी का सपना होता है.

सरकारी नौकरी की तैयारी

हर साल लाखों युवा सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं (Government Jobs). लेकिन सरकारी नौकरी हासिल करना बहुत मुश्किल है.

करने पड़ते है कई त्याग

सरकारी नौकरी को सिर्फ हासिल करना ही मुश्किल नहीं है, बल्कि उसमें बने रहने के लिए कई तरह के त्याग भी करने पड़ते हैं.

Tattoo होने पर नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी

आपने ये तो सुना ही होगा कि शरीर पर Tattoo बनवाने के बाद हम सरकारी नौकरी की तैयारी नहीं कर सकते हैं.

युवा टैटू बनवाने का शौकीन

वैसै भी आजकल युवा टैटू बनवाने के ज्यादा शौकीन होते जा रहे हैं.

इन विभाग में टैटू होने की अनुमति नहीं

लेकिन भारत में ऐसी बहुत सारी सरकारी नौकरियां हैं, जिनमें शरीर पर टैटू होने की अनुमति नहीं है.

टैटू होने पर कैंडिडेट रिजेक्ट

शरीर पर एक भी टैटू पाए जाने पर इन नौकरियों से कैंडिडेट को रिजेक्ट कर दिया जाता है.

टैटू होने पर नहीं मिलती नौकरी

IAS (Indian Administrative Service) भारतीय प्रशासनिक सेवा, IPS (Indian Police Service) भारतीय पुलिस सेवा, IRS (Internal Revenue Service) भारतीय राजस्व सेवा, IFS (Indian Foreign Service) भारतीय विदेश सेवा में नौकरी नहीं कर सकते.

इन सरकारी नौकरी से धो देंगे हाथ

(Indian Army) भारतीय सेना, (Indian Navy) भारतीय नेवी, (Indian Air Force) भारतीय वायुसेना, (Indian Coast Guard) भारतीय तटरक्षक बल, Police (पुलिस) में नहीं कर सकते नौकरी.

VIEW ALL

Read Next Story