Hair Care Tips: मेहंदी की जगह बालों में लगाएं ये चीज, जड़ से काले हो जाएंगे बाल

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Nov 01, 2023

White hair

काले और लंबे बाल किसे नहीं पसंद, लेकिन बदलते लाइफस्टाइल के चलते समय से पहले ही बाल सफेद हो जाते हैं.

White hair remedies

सफेद बालों से छुटकारा पाने के लिए बहुत से लोग मार्केट में मौजूद तमाम केमिकल और हर्बल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं.

Gharelu Upay

हालांकि, बालों को दोबारा काला करने के लिए नेचुरल और घरेलू नुस्खे से बेहतर भला और क्या हो सकता है.

Curry leaf

बालों को सफेद होने से रोकने के लिए करी पत्ता का इस्तेमाल करना बहुत अच्छा माना जाता है.

Step 1

इसके लिए सबसे पहले एक पैन को गर्म कर लें और उसमें कुछ करी पत्ते, नारियल तेल डालें.

Step 2

इस मिश्रण को तब तक गर्म करें जब तक कि तेल का रंग थोड़ा काला न हो जाए.

Step 3

फिर गैस बंद कर दें और मिश्रण को कुछ देर के लिए ठंडा होने के लिए छोड़ दें.

Step 4

अब मिश्रण को को धीरे-धीरे अपने स्कैल्प पर लगाएं और कम से कम 6-7 घंटे के लिए छोड़ दें.

Step 5

अच्छे रिजल्ट्स के लिए आप हफ्ते में 2 बार इस तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story