Hair Care Tips: सोने से पहले चबा लें ये छोटा सा पत्ता, 1 महीने में कमर तक लंबे हो जाएंगे बाल

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 13, 2023

Drumsticks

मोरिंगा को सहजन और ड्रमस्टिक के नाम से भी जाना जाता है. इसकी जड़ से लेकर पत्तियां तक सभी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है.

Sahjan Leaves

सहजन की पत्तियां आयरन, विटामिन A, B,C बायोटिन और अमीनो एसिड का अच्छा स्त्रोत है.

Drumsticks Leaves Benefits

मोरिंगा की पत्तियों में मौजूद पोषक तत्व हेयर फॉलिकल्स को दुरुस्त रख कोलेजन का उत्पादन करते हैं जो बालों को बनाए रखने का काम करता है.

Drumsticks for hair growth

बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए मोरिंगा की पत्तियों का हेयर मास्क लगाना काफी लाभदायक होता है.

Moringa Hair Mask

इसके लिए सबसे पहले मोरिंगा की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लीजिए.

How to use moringa

इसके बाद उसमें एसेंशियल ऑयल डालकर अच्छे से मिला लें और फिर बालों पर अप्लाई करें.

Chew Moringa leaves

यदि आप मास्क नहीं लगा सकती तो रोज रात में सोने से पहले इसकी पत्तियां चबा लीजिए.

Moringa leaves for hair

मोरिंगा की पत्तियां चबाने से बालों की ग्रोथ काफी तेज हो जाती है और सफेद बालों की समस्या से भी छुटकारा मिलता है.

Hair Fall Remedies

अगर आप हेयर फॉल की समस्या से परेशान हैं तो आपको रोजाना सोने से पहले जरूर सहजन की पत्तियां खानी चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story