Hair Care Tips: क्या कंघी करने से ज्यादा झड़ते हैं बाल?

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 10, 2023

Combing Hair

बालों में कंघी करने से जड़ों से सिरे तक प्राकृतिक तेल वितरित करने में मदद मिलती है.

Hair Care Tips

यह एक मालिश के समान है, जिससे ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होता है.

Hair myths

इसका यह मतलब नहीं है कि आप दिन में 100 बार कंघी करें, क्योंकि इससे आपके बालों को नुकसान पहुंच सकता है.

Combing hair good or bad

कई लोगों को बार-बार कंघी करने की आदत होती है, जिससे उनके बाल खूबसूरत और सुलझे हुए दिखें.

Comb too much

लेकिन ज्यादा कंघी करने से आपके बालों की ग्रोथ पर असर पड़ता है. साथ हेयर फॉल की समस्या भी हो सकती है.

Hair loss

दरअसल, बालों में ज्यादा कंघी करने से बाल कमजोर हो जाते हैं और टूटने लगते हैं.

Combing wet hair

इसके अलावा गीले बालों में भी कंघी करने से बचना चाहिए, वरना आपके बाल जरूरत से ज्यादा झड़ने लगेंगे.

Hair Care

ऐसे में बालों में कंघी करने का सही तरीका पता होना बहुत जरूरी है, तभी आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं.

Hair Brushing

एक शोध के अनुसार दिन में कम से कम 2 बार और अधिक से अधिक 5 से 6 बार ही बालों में कंघी करनी चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story