Hair Care Tips: हल्दी में मिलाकर लगा लें ये एक चीज, जड़ से काले हो जाएंगे बाल

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Nov 08, 2023

White Hair

उम्र से पहले बालों के सफेद होने की समस्या से आज अधिकतर लोग परेशान हैं.

Hair care

बाजार में कई सारे ऐसे प्रोडक्ट मिलते हैं जो बालों को जड़ से काला करने का दावा करते हैं.

White Hair Home Remedies

हालांकि, कुछ लोग बालों को दोबारा काला करने के लिए केमिकल युक्त हेयर कलर से ज्यादा घरेलू उपायों का सहारा लेते हैं.

Haldi for White Hair

आज हम आपको हल्दी से जुड़े कुछ नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से आपके बाल जड़ से काले हो जाएंगे.

Haldi ke fayde

हल्दी में मौजूद कॉपर, आयरन और अन्य औषधीय गुण सफेद बालों से छुटकारा दिला सकते हैं.

Step 1

हेयर मास्क बनाने के लिए हल्दी में दोगुनी मात्रा में आंवले का पाउडर लें और उसे लोहे की कड़ाही में डाल दें.

Step 2

जब तक इस मिश्रण का रंग काला न हो जाए, तब तक भूनते रहें.

Step 3

फिर किसी अलग बर्तन में इस पाउडर को निकालें और एलोवेरा जेल डालकर पेस्ट बनाएं.

Step 4

अब इस नैचुरल डाई को अपने बालों में लगाकर 1 से 2 घंटे लिए छोड़ दें और फिर बाल धो लें.

VIEW ALL

Read Next Story