बारिश के मौसम में बाहर घूमने का मजा अगर उठाना है, तो बैग में रखें ये जरुरी सामान

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jul 08, 2024

स्नैक्स और पानी

पिकनिक पर स्वादिष्ट स्नैक्स और पानी की बोतल जरूर ले जाये. बारिश के मौसम में गर्म गर्म चाय या कॉफी भी मजेदार हो सकती है.

छाता

बारिश में भींगने से बचने के लिए रेनकोट या छाता सबसे जरूरी सामान है. यह आप को बारिश बचाव करेगा और आप आराम से पिकनिक मना सकते है.

पिकनिक मैट

बैठने के लिए प्लास्टिक शीट या वाटरप्रूफ पिकनिक मैट साथ रख सकते हैं. यह जमीन को सूखा रखेगा और जिससे आपको बैठने में गीला नहीं करेगा.

एक्स्ट्रा कपड़े

बारिश में कपड़े गीले होना आम बात है, इसलिए एक सेट एक्स्ट्रा कपड़े जरूर रखें. गीले कपड़ों को बदलकर आप आरामदायक महसूस करेंगे.

वाटरप्रूफ बैग

वाटरप्रूफ बैग में अपने सामान को रखें ताकि आपके कपड़े, फोन और अन्य जरूरी चीजें गीली न हों. इससे आपका सामान सेफ रहेगा.

मेडिकल किट

मानसून में ट्रैवल करने से पहले मेडिकल किट में आप डॉक्टर के परामर्श पर जरूरी एंटीबायोटिक दवाएं, फर्स्ट एड किट, बुखार और दर्द की दवा वगैरह पैक कर लीजिएगा.

VIEW ALL

Read Next Story