बिहार में उल्टी दिशा में बहती है ये नदी, जानिए क्यों, कब और कहां?

Shailendra
Oct 08, 2024

उल्टी दिशा

बिहार में एक नदी ऐसी है जो उल्टी दिशा में बहती है.

कौन सी नदी

आप सोच रहे होंगे अरे नहीं भाई, यहां कैसे कौन सी नदी बहती है?

पता हो

आपको हो सकता है कि उस नदी के बारे में पता हो.

जानते होंगे?

मगर, आप भूल रहे हो या शायद नहीं जानते होंगे?

शेखपुरा जिला

बिहार का शेखपुरा जिला साल बाढ़ के वक्त चर्चाओं में रहता है.

गांव टापू

जब गंगा नदी का पानी पूरे टाल क्षेत्र में फैलना शुरू होता है तो कई गांव टापू हो जाते हैं.

लखीसराय

दरअसल, घाट कुसुम्भा प्रखंड से हरोहर नदी बहते हुए लखीसराय में जाकर गंगा नदी से मिलती है.

पीछे की तरफ

बारिश के मौसम में गंगा नदी का जब जलस्तर बढ़ता है तो पानी वापस पीछे की तरफ आना शुरू हो जाता है.

गंगा से ही पानी वापस

इस वजह से गंगा नदी में जाकर मिलने वाली हरोहर नदी में गंगा से ही पानी वापस आने लगता है.

हरोहर नदी

गंगा नदी का वाटर लेवल जब बराबर होता है तो हरोहर नदी उल्टी दिशा में बहती है.

VIEW ALL

Read Next Story