Hartalika Teej 2023: शीघ्र विवाह के लिए हरियाली तीज पर करें ये अचूक उपाय, रिश्तों को लग जाएगी लाइन

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 16, 2023

Hartalika Teej Ke Totke

अगर आपकी शादी टूट रही है, तो हरतालिका तीज पर स्नान-ध्यान कर पार्थिव शिवलिंग बनाकर विधि-विधान से पूजा करें.

Shivling Ki Parikrama

इस दौरान शिवलिंग पर 21 बेलपत्र अर्पित करें और शिवलिंग की कम से कम 11 बार परिक्रमा करें.

Shivling Ki Puja

फिर क्षमा याचना कर पार्थिव शिवलिंग को बेल के पेड़ के नीचे रख दें.

Shiv Mantra

इसके बाद 'कात्यायनी महामाये महायोगिनी धीश्वरी, नन्दगोपसुतं देवि पतिं में कुरु ते नम:' मंत्र का जाप करें.

Upay For Early Marriage

इस उपाय को करने से अविवाहित जातकों को मन मुताबिक जीवनसाथी मिलता है और शीघ्र शादी का योग बनता है.

Hartalika Teej

अगर कुंडली में अशुभ ग्रहों का प्रभाव हो तो हरतालिका तीज पर महादेव और माता पार्वती की पूजा-उपासना करें.

Hartalika Teej Upay

फिर मां पार्वती को 11 हल्दी की गांठ और भगवान शिव को श्वेत वस्त्र अर्पित करें.

Shiv-Parvati Puja

अविवाहित लड़कियां हरतालिका तीज पर विधि विधान से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करें.

Achuk Upay

मनचाहा वर पाने के लिए संध्याकाल में 11 घी के दीपक जलाकर शिव-पार्वती जी की आरती करें.

VIEW ALL

Read Next Story