मेरू रिंग को तुला और मिथुन राशि वाले जातकों को जरूर पहनना चाहिए. दूसरी राशि के जातक भी इसे पहन सकते है.
Benefits of Meru Ring
मेरू रिंग को आप अपनी बीच की ऊंगली में या फिर पहली ऊंगली में धारण करें. ध्यान दें इसे शुक्रवार के दिन ही धारण करें. इसे पहनते समय कछुये का मुहं आपके मुहं की ओर ही होना चाहिए.
Meru Ring
मेरू रिंग का प्रयोग आध्यात्मिक सदना और ध्यान के दौरान किया जा सकता है, जो आपकी आध्यात्मिक उन्नति में मदद कर सकता है.
Copper Ring Benefits
मेरू रिंग का प्रयोग शांति और संतुलन की भावना को बढ़ावा देने के लिए किया जा सकता है.
Mental Consciousness
यह आपकी मानसिक चेतना को बढ़ावा देने में मदद कर सकता है और मानसिक शांति प्राप्त करने में सहायक हो सकता है.
Meditation
मेरू रिंग का प्रयोग ध्यान और मेडिटेशन के समय विशेष ध्यान को बढ़ावा देने के लिए किया जा सकता है.
Health Benefit
कुछ लोग इसे शारीरिक स्वास्थ्य को सुधारने के लिए भी पहनते हैं, यदि वे इसे उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सुधारने के उद्देश्य से करते हैं.