Rishi Panchami 2023: ऋषि पंचमी व्रत से पहले जान लें ये 7 जरूरी नियम

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 16, 2023

Rishi Panchami

ऋषि पंचमी व्रत हिंदू देवी-देवताओं को नहीं बल्कि सप्त ऋषियों को समर्पित है.

Rishi Muni

इस दिन ऋषि मुनि वशिष्ठ, कश्यप, विश्वामित्र, जमदग्नि, अत्रि, गौतम और भारद्वाज ऋषि की पूजा होती है.

Akhand Saubhagya

धर्म ग्रंथों के अनुसार, इस दिन जो भी औरत व्रत और पूजा पाठ करती है उसे अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

Rishi Panchami 2023

इस साल यह व्रत भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि यानी 20 सितंबर 2023, बुधवार को रखा जाएगा.

Ganesh Chaturthi

हर साल ऋषि पंचमी का ये पर्व गणेश चतुर्थी के एक दिन बाद ही मनाया जाता है.

Ganga Snan

ऋषि पंचमी पर महिलाएं गंगा स्नान करें तो इसका फल कई गुना बढ़ जाता है.

Snan

पौराणिक मान्यता के अनुसार, इस दिन पानी में चिचड़ी का पत्ता डालकर स्नान किया जाता है.

Chichdi ka Datun

यहां तक कि ऋषि पंचमी के चिचड़ी के ही दातुन का इस्तेमाल किया जाता है.

Rishi Panchami Niyam

ऋषि पंचमी पर दिन में एक बार ही खाना खाने का विधान है, जिसमें चावल, दही और कर्मी का साग का सेवन किया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story