House Temple: घर की इस दिशा में रखे मंदिर, चली आएगी बरकत

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jun 08, 2024

Right Direction

घर में मंदिर को रखने की एक सही दिशा होती है.

Vastu Shastra

क्या आपने भी घर के अंदर मंदिर को वास्तु शास्त्र के अनुसार नहीं रखा है? तो अभी सही कर लें

Guidelines

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मंदिर को रखने की एक नियमित दिशा निर्देश होती है.

Blessing

अगर आप मंदिर को घर की सही दिशा में रखेंगे तो इससे आपके घर में बरकत आती है.

Mishaps

अक्सर ये देखा जाता है कि लोग घर की गलत दिशा में मंदिर रख देते है, ऐसा करने से आपके घर में अनहोनी हो सकती है. इसलिए हमेशा घर के अंदर वास्तु शास्त्र के हिसाब से ही मंदिर को रखें.

Devotee

घर की गलत दिशा में रखे मंदिर में पूजा करने से भक्त को फल की प्राप्ति नहीं मिलती है.

East and North East Direction

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के पूर्व और उत्तर पूर्व दिशा में मंदिर बनवाना काफी शुभ होता है. इसलिए जब आप मंदिर का निर्माण करें तो इसी दिशा में करें.

Positive Energy

घर में पूर्व और उत्तर पूर्व दिशा में मंदिर बनवाने से नकारात्मक ऊर्जा कम होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

West Direction

जब भी घर के मंदिर में पूजा करें तो पश्चिम दिशा की तरफ मुख करके पूजा करनी चाहिए, इससे हमारे आराध्य प्रसन्न होते है.

Yamraj

आपको बता दें कि घर की दक्षिण दिशा में यमराज का वास होता है, इस दिशा में पूजा करने और दीपक जलाने से घर में आर्थिक तंगी आती है.

Description

ये जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं और आपके मदद हेतु है. हम किसी बात की कोई पुष्टि नहीं करते है.

VIEW ALL

Read Next Story