Moong Cultivation: किसान इस तरीके से करें मूंग की खेती, होगी अच्छी पैदावार और हजारों रुपये का मुनाफा.

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jun 08, 2024

Moong

मूंग एक दलहनी फसल है जो कि खाने में काफी स्वादिष्ट होती है. इसमें प्रोटीन, फैट और कार्बोहाइड्रेट की मात्रा काफी अच्छी पाई जाती है.

Nutrients

मूंग में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते है जो कि शरीर के लिए काफी फायदेमंद होती है.

kharif and Summer Season

मूंग खरीफ और ग्रीष्म दोनों ही ऋतु में उगाई जाने वाली फसल है. जो कि कम समय में ही पककर तैयार हो जाती है.

Water Drainage

मूंग की अच्छी पैदावार करने के लिए आपको खेत में पानी के निकास हेतु बेहतर व्यवस्था करनी होती है.

Sandy Loam Soil

इस दलहनी फसल की खेती बलुई दोमट मिट्टी पर काफी अच्छी होती है क्योंकि इस मिट्टी से पानी का निकास अच्छा होता है.

Seeds Sowing

खेत में मूंग के बीज की बुवाई के लिए बीज अच्छी किस्म का होना जरूरी चाहिए. इससे पैदावार अच्छी होती है साथ ही इसका बुवाई रबी फसलों के कटाई के तुरंत बाद करना चाहिए.

Summer Season

अगर आप मूंग की खेती गर्मी के मौसम में कर रहे है तो आपको एक हेक्टेयर जमीन पर 20 किलो मूंग के बीज की बुवाई करनी होती है.

Kharif Season

वहीं अगर आप खरीफ ऋतु में मूंग की बुवाई कर रहें है तो आपको प्रति हेक्टेयर 12 से 15 किलोग्राम मूंग के बीज चाहिए होंगे.

Prepare Land

मूंग की बुवाई से पहले खेत को कल्टीवेटर से दो से तीन बार अच्छी तरह जुताई करके तैयार करना होता है साथ ही खेत में बुवाई के समय प्रति हेक्टेयर के हिसाब से नाइट्रोजन, पोटेशियम और फास्फोरस डालना पड़ता है. इससे पैदावार अच्छी होती है.

VIEW ALL

Read Next Story