हर मंदिर की अपनी मान्यता

भारत में लाखों करोड़ों मंदिर है. हर किसी मंदिर की अपनी मान्यता भी है.

Kajol Gupta
Jun 26, 2023

मंदिर की परंपरा कर देगी हैरान

आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे है. जिसकी परंपरा जानकर आप हैरान हो जाएंगे.

प्रसाद में मिलता होगा लड्डू

आप अक्सर मंदिर दर्शन करने जाते होंगे और वहां पंडित आपको प्रसाद के तौर पर लड्डू या बर्फी देता होगा.

इस मंदिर में मिलता है सोना चांदी

लेकिन क्या आपको प्रसाद में कभी सोना चांदी मिला है?

प्रसाद के रूप में सोना चांदी

दरअसल, आज हम जिस मंदिर के बारे में बताने जा रहे है वहां प्रसाद के रूप में सोना चांदी मिलता है.

रतलाम शहर में स्थित

ये मंदिर मध्य प्रदेश के रतलाम शहर के माणक में स्थित है.

मां लक्ष्मी विराजमान

इस मंदिर में मां लक्ष्मी, सरस्वती और गणेश जी की मूर्तियां विराजमान हैं.

मान्यता

पौराणिक कथा के अनुसार, प्राचीन काल में राजा-महाराजा सुख समृद्धि और धन की प्राप्ति के लिए मंदिर में पैसे के साथ आभूषण चढ़ाने आते थे.

नोट चढ़ाने की परंपरा

तभी से यहां नोट चढ़ाने की परंपरा शुरू हुई.

सोना-चांदी से सजता है मंदिर

यह मंदिर दिखने में बेहद खूबसूरत है जो पूरा सोने-चांदी से सजा हुआ रहता है.

पूरे साल रहती भक्तों की भीड़

मंदिर में लगभग पूरे साल भक्तों की भीड़ लगी रहती है.

हर दुआ होती पूरी

कहा जाता है कि इस मंदिर में व्यक्ति जो भी मांगता है वह उसे मिल जाता है.

भक्त चढ़ाते सोना-चांदी

कई भक्त मंदिर में करोड़ों रुपये के गहने और नकदी भी चढ़ाते हैं.

कुबेर की पोटली

कहा जाता है कि धनतेरस पर महिला भक्तों को कुबेर की पोटली प्रसाद के तौर पर दी जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story