Hing Ke Totke

लाल कपड़े में हींग को बांधकर कलाई पर पहनने से बुरी नजर नहीं लगती है.

Nishant Bharti
Aug 16, 2023

Hing Totke

यह टोटका नवविवाहिता, शिशु और गर्भवती महिलाओं को बुरी नजर से बचाता है.

हिंग उपाए

अगर किसी जातक जानलेवा रोग हो गया है, तो बुधवार के दिन कलाई पर हींग बांध लेनी चाहिए.

Hing Upay

अगर आप कलाई पर हींग नहीं बांध पा रहे हैं तो बाजुओं पर भी हींग बांध सकती हैं.

हिंग के फायदे

आपकी सुंदरता प्रभावित हो रही हो तो आपको हींग का टोटका आजमाना चाहिए.

Hing Ke Upay

कलाई पर बंधी हींग को हर 21 दिन में एक बार जरूर बदल लें.

हिंग के फायदे

अगर किसी महिला को उसके परिवार के सदस्य इज्जत नहीं करते हैं, तो हाथों पर हींग बांध लेनी चाहिए.

Hing Ke Fayde

ऐसा करने से आपको लोगों के व्यहवहार में फर्क दिखने लगेगा.

हिंग के फायदे

हाथ की कलाई में हींग बांध लेने से कोई भी नकारात्मक ऊर्जा हावी नहीं होती है.

Hing Ke Totke

आप किसी भी नकारात्मक स्थान जैसे श्मशान घाट, कब्रिस्तान, आदि बेफ्रिक जा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story